लॉकडाउन वाराणसीः जमाखोरी कर मुनाफा कमा रहे आढ़तियों पर कार्रवाई शुरू, पांडेयपुर में गोदाम सील

लॉकडाउन वाराणसीः जमाखोरी कर मुनाफा कमा रहे आढ़तियों पर कार्रवाई शुरू, पांडेयपुर में गोदाम सील









लॉकडाउन का फायदा उठाकर जमाखोरी करने और मुनाफा कमाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वाराणसी के पांडेयपुर इलाके में बुधवार को अधिकारियों ने छापेमारी की और बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री पकड़ी। आढ़त और गोदाम को सील कर दिया गया है। कार्रवाई से अन्य जमाखोरों और मुनाफा कमाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने एक बार फिर व्यापारियों और आढ़तियों से मुनाफाखोरी नहीं करने की अपील की है। 


पांडेयपुर नईबस्ती में पलटू साव के बेटे जय प्रकाश गुप्ता की घर में ही थोक गल्ले चावल, गेहू, दाल व आटे की आढ़त है। बुधवार को फुटकर दुकानदार खरीदारी करने पहुंचे तो आढ़ती ने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया। आटा 44 सौ रुपये कुन्तल कर दिया। इसका फुटकर दुकानदारों ने विरोध किया। कहा कि 44 रुपये किलो ले जाएंगे तो आम लोगों को किस रेट पर बेचेंगे। आढ़ती ने माल की कमी का हवाला देते हुए दाम बढ़ने की बात कही और अपने रेट पर अड़ा रहा। इसकी शिकायत किसी ने एसडीएम सप्लाई से कर दी। एसडीएम सप्लाई ने कैंट पुलिस के साथ तत्काल छापेमारी की और आढ़ती के गोदाम और आढ़त को सील कर दिया है। छापा पड़ते ही जय प्रकाश गुप्ता भाग निकला। मौके से उसके भाई श्रीप्रकाश गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है।